राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 1 सितंबर से

बांसवाड़ा | टेबल टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 5 सितंबर तक अजमेर में होगी। जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता के लिए 23 और 24 अगस्त को शाम 5 से 7.30 बजे तक जिला खेल स्टेडियम में ट्रायल होगी। इसके बाद चयन होगा। सचिव अनुराग दुबे ने बताया कि जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज माथुर ने की।