शहर में टेबल टेनिस (छात्रा) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 से

बांसवाड़ा| शिक्षा विभाग की ओर से 65वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस (छात्रा) 17 व 19 वर्ग की प्रतियोगिता15 नवंबर से शुरू होगी। इसका आयोजन राजकीय बालिका उमावि चंद्रपोल गेट की ओर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन 20 नवंबर को सभी मैचों का आयोजन मल्टीपरपज इंडोर खेल स्टेडियम कॉलेज ग्राउंड पर होंगे। उद्घाटन समारोह 15 नवंबर को जिला खेल स्टेडियम, जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केंद्र पर सुबह 9.30 बजे होगा।