राज्य सरकार का निर्णय:कॉलेज में प्रमोट विद्यार्थी 10 अगस्त तक फीस भर सकेंगे

राज्य सरकार द्वारा किए निर्णय के अनुसार कॉलेजों में प्रमोट विद्यार्थियों की फीस भरने तारीख बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी है। अब छात्र ई मित्र पर जाकर फीस भर सकेंगे। गोविंद गुरु कॉलेज की प्राचार्या डॉ. करुणा जोशी ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
छात्र विशेष ध्यान रखे कि फर्स्ट ईयर या पीजी प्रीवियस में नियमित होते समय जो प्रवेश फार्म भरा था, उसकी आईडी लेकर जाएं। किसी कारण से ई मित्र पर अपना नाम न मिले तो सभी दस्तावेज के साथ कॉलेज में संपर्क करें। इधर, प्राचार्य ने बताया कि श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप की ओर से रविवार सुबह 11 बजे को गोविंद गुरु कॉलेज में पौधरोपण किया जाएगा।