एसपी हर्षवर्धन ने पदभार संभाला, कहा... नशे के खिलाफ सूचना दें, नाम गोपनीय रखा जाएगा:एसपी

बांसवाडां एसपी. हर्षवर्धन अगरवाला ने सोमवार को कार्यालय में पदभार संभाला। एसपी ने लोगों से अपील की है कि नशे के सेवन पर रोक लगाए।. अगर किसी के पास इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी है तो व्यक्तिगत रूप से उन्हें या कंट्रोल रूम में जानकारी दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की गाइडलाइन को प्रभावी तरीके से लागू करेंगे।
बांसवाड़ा 2 राज्यों की सीमा से लगता है, ऐसे में किसी भी प्रकार की वस्तु जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने का खतरा बनेगा। उसे लेकर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना को प्रभावी तरीके से लागू करना, साइबर क्राइम को रोकने के प्रयास किए जाएंगे। कमजोर वर्ग, महिला व बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने पर फोकस रहेगा। इससे पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी ने कार्यालय के प्रत्येक सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी कानसिंह भाटी व डिप्टी सूर्यवीरसिंह मौजूद रहे।