एसपी ने कोतवाली और चौकी में क्राइम रिकार्ड देखा
![एसपी ने कोतवाली और चौकी में क्राइम रिकार्ड देखा](/imz/JzS1VCEyppGjUyf3bK7eD25457JzS1VCEyppGjUyf3bK7eD-24120675135.jpg)
बांसवाड़ा| एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने कोतवाली थाना, सूरजपोल चौकी एवं हाउसिंग बोर्ड का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें थाने के मालखाना,क्राइम रिकॉर्ड, नए कानून, ई साक्ष्य/राजकॉप एप, सीसीटीएनएस पर कार्यों के बारे में थानाधिकारी, चौकी प्रभारी एवं जाप्ता से वार्ता कर कानून व्यवस्था के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना एवं चौकी परिसर में स्वस्छता और पौधरोपण सबंधी निर्देश भी दिए गए।