एसपी, एएसपी व डीएसपी कार्यालय में नहीं रहेंगे युवा पुलिसकर्मी, अब देनी होगी फील्ड में ड्यूटी
पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में बैठकर वर्षों से ड्यूटी दे रहे 40 साल से कम उम्र वाले सभी पुलिसकर्मी काे अब थानों या फील्ड ड्यूटी में लगाया जाने वाला है।डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के सभी आईजी अाैर एसपी काे आदेश जारी कर एेसे युवा पुलिसकर्मियों की छंटनी कर कार्यालयों से हटाने के आदेश दिए हैं। इसमें सबसे ज्यादा वे युवा कांस्टेबल प्रभावित हाेंगे, जाे नाैकरी में अाने के बाद से ही कार्यालयों में लगे हैं। पुलिस अधिकारी आदेश का एक कारण ताे यह बता रहे हैं कि युवा पुलिसकर्मी फील्ड में ड्यूटी देंगे ताे कानून व्यवस्था में चुस्ती से काम हाेगा। साथ ही पुलिसिंग अाैर बेहतर हाेगी। एक कारण यह भी है कि कांस्टेबल डिजायर लगवाकर कार्यालयों में तैनात हाे जाते हैं अाैर फिर दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे रहते हैं। हालांकि परीक्षाओं की तैयारी करना सही बताया, लेकिन इससे नफरी पर भारी प्रभाव पड़ता है।
थानों में रहे, परीक्षा दी और दूसरी नौकरी में गए
ऐसे पुलिस कर्मी भी रहे जो डिप्टी कार्यालय और पुलिस थानों में ड्यूटी पर लगे और परीक्षा देकर दूसरी नौकरी में चयन हुआ। इसी प्रकार कई कार्यालयों मेंं ड्यूट करते दाैरान कांस्टेबल का दूसरे विभाग का चयन हाेने पर पुलिस विभाग छाेड़ दिया। इससे पुलिस नफरी पर प्रभाव पड़ा। एसपी कार्यालय में 5 से 6 युवा पुलिस कर्मी लगा रखे थे, जिन्हें एसपी ने डीजीपी के आदेश के बाद हटा दिया है।