Home News Business

भूंगड़ा में संक्राँति भविष्य चौपड़ा वाचन आज

Banswara
भूंगड़ा में संक्राँति भविष्य चौपड़ा वाचन आज
@HelloBanswara - Banswara -

बाँसवाड़ा. भूंगड़ा स्कूल के मैदान में 132वां मकर संक्रांति भविष्य चौपड़ा वाचन शनिवार सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। मकर संक्रांति भविष्य चौपड़ा बाचन समिति भूंगड़ा के अध्यक्ष सोहनलाल पटेल ने बताया कि पंडित दक्षेश पंड्या द्वारा शनिवार को निर्धारित समय और स्थान पर चौपड़ा वाचन प्रारंभ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और घाटोल के उपखंड अधिकारी विजयेश पंडूया ने शुक्रवार को भूंगड़ा कस्बे में पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

शेयर करे

More news

Search
×