भीमपुर लैम्पस में व्यवस्थापक को हटाने के लिए एकजुटता:अध्यक्ष व सदस्य हुए लामबंद, जताया आक्रोश और किया प्रदर्शन

भीमपुर लेम्पस के व्यवस्थापक की की दादागिरी और मनमर्जी और पिछले एक वर्ष से चुनाव होने के बाद भी व्यवस्थापक मनोज शर्मा द्वारा मनमर्जी चलाने को लेकर अध्यक्ष भूपेंद्र जोशी के नेतृत्व में सदस्यों ने विरोध किया। व्यवस्थापक को हटाने की मांग को लेकर भीमपुर लेंपस के बाहर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
-अध्यक्ष भूपेंद्र जोशी का कहना है कि बार लिखित नोटिस देकर आय- व्यय का ब्यौरा खाद बीज के रिकॉर्ड उपलब्ध करने को मौखिक बोला गया, एवं लिखित में भी दिया गया पर कोई सुनता नहीं। सदस्यों और जनता से उसका व्यवहार सही नहीं है। लेम्पस किसानों का एक परिवार है। इसका संचालन करना और जनता तक इसका लाभ पहुंचना हमारा मक़सद है। व्यवस्थापक की ऐसी तानाशाही से पूरी संचालन प्रकिया ठप हो चुकी है। व्यवस्थापक की नियत में खोट है। एक साल से आय -व्यय के ब्यौरा नहीं दे रहा है। आखिर हिसाब नहीं देना और रिकॉर्ड नहीं देना बड़े घोटाले की आशंका है। वर्तमान में किसानों को डीएपी व यूरिया खाद की जरूरत है फिर भी वो खाद व बीज उपलब्ध नहीं करवा रहा। इस मौक़े अध्यक्ष भूपेंद्र जोशी, मोयावासा ग्राम पंचायत सरपंच राहुल चरपोटा, प्रीतम सिंह, जीत कुमार, लक्ष्मण बारिया, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कंटेंट- हेमंत पंड्या, चिड़ियावासा।