बांसवाड़ा में 2 घंटे 42 मिनट तक दिखा सूर्यग्रहण

सूर्यग्रहण का नजारा गुरुवार को पूरे विश्व में देखने को मिला। बांसवाड़ा में सुबह 8.15 बजे पर सूर्य ग्रहण शुरू हुआ जो 10.57 बजे पर खत्म हुआ। ग्रहण का यह समय 2 घंटे और 42 मिनट का रहा। इस खगोलीय घटना को लेकर लोगों में भी काफी उत्सुकता देखी गई। लाेगों ने एक्स-रे, चश्मे और विभिन्न माध्यमों से इस ग्रहण के पल पल के नजारों को अपनी आंखों में कैद किया। कुछ लोगों ने ग्रहण में बाहर निकलने को अशुभ भी माना। हालांकि यह नजारा पूर्ण सूर्यग्रहण का नहीं था, इस कारण बांसवाड़ा में सूर्य अर्ध चंद्राकार ही देखने को मिला। दक्षिण भारत के कई हिस्सों में चांद ने सूर्य को अपनी छाया से पूरी तरह से ढक दिया इसलिए वहां सूरज एक रिंग की तरह दिखा। ज्योतिषीय गणना में भी यह ग्रहण काफी विशेष था, क्योंकि धनु राशि में 6 ग्रह यानी सूर्य, चंद्र, बृहस्पति, शनि, बुध और केतु एक साथ आए। अब अगला सूर्यग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। देश के शेष भाग में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देखा।
खगोलीय घटना : अर्ध चंद्राकार दिखा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, अब मौसम भी बदलेगा
