मिट्टी परीक्षण पूरा, परमाणु बिजलीघर के लिए चारदीवारी निर्माण का पहला वर्क आॅर्डर इसी माह के अंत में जारी होगा
22 दिसंबर 2022 में होगा बिजलीघर का निर्माण, 90 फीसदी मुआवजा बंट चुका
जिले में 2800 मेगावाट क्षमता के परमाणु बिजली घर के निर्माण के क्रम में सबसे महत्वपूर्ण चार दीवारी के निर्माण कार्य का पहला वर्क ऑर्डर इसी माह के अंत तक जारी होगा। यह जानकारी न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड बांसवाड़ा माही परमाणु बिजली घर के मुख्य अभियंता एस बी जोशी और एक्सईएन मयूर गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि परमाणु बिजली घर के निर्माण की शुरुआत अर्थात फर्स्ट पोर ऑफ कंक्रीट 22 दिसंबर 2022 को होनी है। लेकिन इससे पहले परमाणु बिजली घर निर्माण के लिए परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड से स्वीकृति के लिए चार दीवारी का निर्माण पूरा किया जाना महत्वपूर्ण शर्त है।
इसके अलावा पर्यावरण संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र और मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट देना भी महत्वपूर्ण शर्त में शामिल है। बिजली घर के लिए पहले ही सेटेलाइट सर्वे का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि परमाणु बिजली घर के लिए दस किलोमीटर परिधि है जिसके लिए प्रथम चरण में पहला टेंडर हो चुका है। जिसके तहत 5.50 करोड़ की लागत से 5.5 किलोमीटर लंबाई और 10 से 12-13 फीट ऊंचाई की चार दीवारी का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में 700 मेगावाट के दस रिएक्टर स्थापित करने की स्वीकृति भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने जारी की थी। जिसके तहत बांसवाड़ा में 700 मेगावाट क्षमता के चार रिएक्टर स्थापित हाेने हैं। वहीं मध्यप्रदेश के चुटका में दो रिएक्टर, कर्नाटक के काइगा में दो रिएक्टर और हरियाणा के गोरखपुर में दो रिएक्टर स्थापित किए जाने हैं। बांसवाड़ा में कटुंबी, बारी, सजवानिया, आड़ी भीत, रेल गांवाें के 1800 परिवार प्रभावित हुए हैं।
जिनमें 1600 विस्थापित हुए हैं। जिन्हें 450 कराेड़ की मुअावजा दिए जाने के तहत 90 प्रतिशत लाेगाें काे मुआवजा राशि दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि परमाणु बिजली घर स्थापना के लिए कुल 666.28 हैक्टेयर जमीन अवाप्त की गई है। उसमें से प्लांट एरिया के लिए 580.38 हैक्टेयर, काेरीडाेर के लिए 72 हैक्टेयर, सीआईएसएफ कॉलोनी के लिए 14 हैक्टेयर जमीन का प्रावधान रखा गया है। गौरतलब है कि जिले में बनने वाले परमाणु बिजलीघर निर्माण को लेकर हाल ही में मिट्टी परीक्षण का काम पूरा ह़ुआ है। इसमें मिट्टी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे।