सरकार ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को दिया लाभ:केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बांसवाड़ा में 100 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड और पट्टों का वितरण किया
केन्द्र सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को पट्टे मय पोपर्टी पार्सल वितरण किया। दिल्ली से वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण एवं समारोह बांसवाड़ा के जनजाति भवन सभागार में हुआ। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।
स्वामित्व योजना के वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं गृहरक्षा कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश बसेर सहित जनप्रतिनिधिगण व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ पंचायत समितियों में भी आयोजन किये गये।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 100 पट्टों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से आज इस योजना से भारत के ग्रामीण और आमजन की समस्या का समाधान हुआ। उन्होंने स्वामित्व योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई दी तथा इस अधिकार के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त पट्टों से आने वाली पीढि़यों के लिए एक पक्का दस्तावेज उपलब्ध हो जाएगा।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वामित्व योजना की महत्ता व आवश्यकता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए लाभार्थियों को अपनी भूमि के स्वामित्व प्राप्त करने पर बधाई दी।
प्रभारी मंत्री ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 100 लाभार्थियों को प्रोपर्टी कार्ड व पट्टों का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने लाभार्थियों व संभागियों को शपथ दिलवाई।