ऑनलाइन ठगी के 6 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार:बांसवाड़ा पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी से ट्रैक्टर भी किया जब्त,ठगी के रुपयों से खरीदा था ट्रैक्टर
बांसवाड़ा जिले में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने के आरोपी नयन पाटीदार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया है जो ठगी के रुपयों से खरीदा गया था। आरोपी नयन पाटीदार को बैंक अकाउंट एवं सिम कार्ड उपलब्ध करवाने एवं साइबर अपराध में लिप्त सहयोगी आरोपियों की धरपकड के लिए पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर 6 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इसमें वीरेन्द्र पुत्र कालुसिंह पाटीदार मसोटिया, आतेशपुरी पुत्र भूपेन्द्रपुरी गोस्वामी मेतवाला, कल्पेश पुत्र अमरेंग कटारा छींच, कल्पेश पुत्र गौतमलाल यादव छींच, वैभव पुत्र चन्दूलाल कलाल छींच, खगेश पुत्र पदमजी पाटीदार उपली मोरडी को गिरफ्तार किया है।