कोहाला घाटी चौराहे पर एसडीएम ने दुकानों का अवैध निर्माण रुकवाया
बांसवाड़ा| बांसवाड़ा-डूंगरपुर नेशनल हाइवे 927-ए पर कुहाला घाटी चौराहे पर अवैध तरीके से बनाई जा रही दुकानों का काम शनिवार को बांसवाड़ा एसडीएम रजनी माधीवाल ने रुकवा दिया। माधीवाल को ग्रामीणों ने शिकायत की कि कुछ लोग शनिवार की सरकारी छुट्टी का फायदा उठाकर यहां पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही माधीवाल तत्काल मौके पर पहुंची वहां पर चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली।
इसमें सामने आया कि यहां पर नेशनल हाइवे के नियमानुसार निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। इसलिए निर्माण कार्य को रुकवाकर उनको पाबंद किया। इसके साथ नेशनल हाइवे के अधिकारियों को इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में दोबारा अवैध निर्माण नहीं हो। कुछ दिन पहले भी तहसीलदार ने अवैध निर्माणकर्ता को पाबंद किया था लेकिन शनिवार को छुट्टी का फायदा उठाकर निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया था।