Home News Business

पुलिस की सोशल फ्रेंडली छवि सामने आई घर से बुलाकर किया इंतजाम सुबह तक दिलाया मुकाम

Banswara
पुलिस की सोशल फ्रेंडली छवि सामने आई घर से बुलाकर किया इंतजाम सुबह तक दिलाया मुकाम
@HelloBanswara - Banswara -

पुलिस की सोशल फ्रेंडली छवि सामने आई घर से बुलाकर किया इंतजाम सुबह तक दिलाया मुकाम

बांसवाड़ा में कार्यरत बाड़मेर के हितेश कुमार के पिता की 11 अप्रैल को अचानक बिगड़ी तबीयत ने उन्हें वेंटिलेटर पहुंचा दिया जिसके बाद होश आया तो बेटे को याद किया बेटा भी पिता के पास को पहुँचने के लिए व्याकुल था। किसी परिचित को यह वेदना बताई तो 11:15 बजे एसपी केसर सिंह ने सीसीटीएनएस सेंटर प्रभारी समरत मल जैन को घर से लाये और फिर जैन ने आवेदन कर पास जारी करवा उसे रवाना किया। जिससे हितेश सुबह पिता के पास पहुंच गया और हालांकि दोपहर बाद उसके पिता का निधन हो गया। लेकिन आखरी तमन्ना पूरी होने पर परिवार ने पुलिस महकमे को दुआएं दी।

एक अन्य मामले में 28 अप्रैल को रात 1:00 बजे मोरडी मिल के अधिकारी के पिता की मौत हो गई इस पर तत्काल पास बनाकर 15 मिनट में मनासा रवाना किया गया इसके अलावा शहर में ही रह रहे समुदाय विशेष के व्यक्ति की बहन का सिमलवाड़ा में निधन हो गया उसे रात ही रवाना करने का इंतजाम किया गया है

ह्रदय रोगी को उदयपुर भेजा निजी प्लेन से पहुंचा बेंगलुरु : लॉक डाउन बीमारों की प्रति संवेदनशीलता की भी सामने आए जबकि 25 अप्रैल को ह्रदय रोग से पीड़ित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को तत्काल बेंगलुरु भेजना जरूरी था कम समय की स्थिति में फोन पर मदद मांगी तो तत्काल पास जारी कर उसे उदयपुर रवाना किया गया इस बीच अधिकारी के परिजनों ने निजी एयरलाइन की प्लेन की व्यवस्था कर उसे समय रहते बेंगलुरु ले जाया गया और जान बच गई

पुलिस का सोशल वर्क का जिम्मा भी सामने आया है मानवीय दृष्टिकोण रखकर मदद के साथ लोगों के भोजन दवा के प्रबंध के साथ देहात में अभावग्रस्त लोगों को संक्रमण से सुरक्षा के साधन मुहैया करवाने के प्रयास भी कर रहे हैं इसके तहत अभी 15000 मास्क बनवाकर गांव में जरूरतमंदों में उतरने की तैयारी कर रहे हैं :  केशर सिंह शेखावत एसपी, बाँसवाड़ा

शेयर करे

More news

Search
×