बांसवाड़ा के रास्ते गुजरात तक डोडा-पोस्त, शराब की तस्करी:गुजरात पुलिस ने 12.95 लाख का डोडा-पोस्त, 15.22 लाख की शराब जब्त की
त्योहारी सीजन में तस्कर राजस्थान बॉर्डर पार करवाकर शराब और डोडा-पोस्त गुजरात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसका खुलासा गुजरात पुलिस के चार दिन में 12.95 लाख का डोडा-पोस्त और 15.22 लाख की अवैध शराब जब्त करने से हुआ है।
तस्कर कभी प्याज के थैलों की आड़ में तो कभी चिप्स के नीचे दबाकर नशीले पदार्थ और शराब किसी तरह राजस्थान बॉर्डर तो पार करवा रहे हैं, लेकिन गुजरात पुलिस की सतर्कता से आगे जाकर पकड़े जा रहे हैं।
बीते 3 दिन में इन दो बड़ी कार्रवाई ने राजस्थान पुलिस की निगरानी और तलाशी अभियान को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। गुजरात में एंट्री होते ही ये तस्कर पकड़ जा रहे हैं। राजस्थान में कई थानों की सीमाओं से ये वाहन बिना किसी रोक-टोक के निकल रहे हैं।
दोनों ही कार्रवाई पर गौर करें तो प्रतापगढ़ से डोडा-पोस्त 135 किमी दूर मोना डूंगर चैक पोस्ट तक पहुंच गया और शराब जयपुर से 900 किमी दूर चैक पोस्ट पार कर गुजरात तक पहुंच गई। इस बीच कई थाने और चौकियों से ये दोनों वाहन गुजर गए, लेकिन पकड़ में नहीं आ पाए।
गुजरात के धावड़िया चैक पोस्ट पर दाहोद एलसीबी ने रविवार को देर शाम राजस्थान से गुजरात तस्करी के लिए ले जाई जा रही 15.22 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। यह ट्रक बांसवाड़ा की तरफ से मोनाडूंगर चैक पोस्ट होते हुए गुजरात में दाखिल हुआ था। दाहोद एलसीबी ने धावड़िया में नाकाबंदी कर रोक दिया।
ट्रक की तलाशी में चिप्स के बॉक्स मिले, जिसे हटाकर देखा तो नीचे शराब की 150 पेटियां बरामद हुई। जब्त शराब की बाजार कीमत 15.22 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एएसआई महेश भगोरा ने बताया कि जयपुर निवासी चालक मोहनलाल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शराब जयपुर से भरी थी और बड़ौदा सप्लाई करनी थी। खास बात यह है कि प्रदेश के 5 जिले और बांसवाड़ा के 6 थानों को पार कर तस्कर शराब को ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन राजस्थान बॉर्डर पार करते ही गुजरात की सीमा में एक किमी में ही तस्करों को पकड़ लिया।
गुजरात एलसीबी की गिरफ्त में आरोपी (नीचे बैठा) व जब्त शराब। गुजरात बॉर्डर राजस्थान बॉर्डर झालोद, गुजरात गुजरात के धावड़िया चैक पोस्ट पर 23 अक्टूबर को पिकअप से 431 किलो डोडा बरामद किया था। पकड़े गए चालक ने खुलासा किया था कि उसने डोडा पोस्ट मंदसौर से भरा था।
जहां से प्रतापगढ़ और फिर गुजरात ले गया था।
गुजरात में एंट्री से पहले प्याज की आड़ में डोडा पोस्त से भरी पिकअप मोना डूंगर चैक पोस्ट से भी गुजरी थी लेकिन बांसवाड़ा पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जबकि वहां से महज एक किलोमीटर आगे झालोद के धावड़िया चेक पोस्ट पर इसी पिकअप को रोक लिया गया।
पिकअप में 22 कट्टे में प्याज भरे थे, जिसमें छिपाकर डोडा-पोस्त ले जा रहे थे। इस डोडा-पोस्त की बाजार कीमत 12.95 लाख रुपए आंकी गई है।