Home News Business

सलाड़िया में तस्करों ने काटे आम के हरे पेड़

Banswara
सलाड़िया में तस्करों ने काटे आम के हरे पेड़
@HelloBanswara - Banswara -

    गनोड़ा| गनोड़ा तहसील के सलाड़िया गांव में फलदार आम के पेड़ों की कटाई को लेकर बुधवार को काफी हंगामा हुआ। आम के दो विशाल पेड़ों को तस्करों ने काटकर इमारती लकड़ी को ले जाने का प्रयास कर रहे थे। दरअसल मंगलवार को गनोड़ा तहसीलदार एवं पटवारी को सूचना मिली कि सलाड़िया गांव में हरे आम के पेड़ों को कटर मशीन से काटा जा रहा है। आम के पेड़ खातेदार देवेंग एवं प्रकाश आदि की जमीन में है, लेकिन किसी जमाने में यह पेड़ तथा खेत सलाडिया के राजपूत परिवार के थे, लेकिन उनके द्वारा यह जमीन उन्हें दे दी गई थी। इसलिए जमीन वर्तमान में देवेंग तथा प्रकाश के नाम दर्ज है। पेड़ काटने की जानकारी पहले दिन प्रशासन को दी गई थी जिसके बाद मौके पर पटवारी एवं तहसीलदार ने जाकर लकड़ी काटने वाले लोगों को पाबंद किया था, लेकिन इसके बावजूद लकड़ी तस्कर नहीं माने और बुधवार को भी एक हरे आम के पेड़ को काट दिया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया। साथ ही भंवर सिंह ने गनोड़ा तहसीलदार व मोटा गांव थाने में इसकी सूचना दी। सूचना पर गनोड़ा तहसीलदार राजकुमार सारेल, मोहनलाल बुनकर, महेंद्र पाटीदार, एसआई इंद्रवीर सिंह, हेमेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राजमल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार व मोटा गांव थाने की टीम ने मौका पंचनामा बनाया। फिर काटी गई लकड़ी भंवर सिंह को सुपुर्द कर दी।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×