Home News Business

ज्यादती से गर्भवती हुई 16 साल की बालिका, अस्पताल में भर्ती

Banswara
ज्यादती से गर्भवती हुई 16 साल की बालिका, अस्पताल में भर्ती
@HelloBanswara - Banswara -

शहर की एक 16 वर्षीय बालिका के ज्यादती से गर्भ ठहरने का मामला सामने आया है। इसका पता तब चला जब बालिका को रक्तस्त्राव हुआ और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच कर डॉक्टरों ने बताया कि बालिका का कुछ दिन पूर्व ही गर्भपात हो चुका था। हालांकि, आहत पिता ने बताया कि उनकी बेटी के गर्भवती होने का उन्हें पता नहीं था। इत्तला पर कोतवाल भैयालाल आंजना अस्पताल पहुंचे और पीड़िता और परिजनों के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आहत पिता ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। बेटी ने 5वीं तक पढ़ाई की है। तीन-चार दिन पहले बेटी को पेट दर्द हुआ। जिस पर गैस (एसीडीटी) की गोली दी, लेकिन रविवार को उसके पेट और कमर में ज्यादा दर्द होने लगा। इस पर दर्द निवारक गोली दी, लेकिन ठीक नहीं हुआ और बेटी को रक्तस्त्राव शुरू हो गया।
रात जैसे-तैसे करके निकाली। सुबह बेटी का गर्भपात हो गया और ज्यादा खून बहने लगा। इस पर सुबह 8-9 बजे के करीब बेटी को अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बेटी को 4 महीने का गर्भ था। पिता ने बताया कि उनकी बेटी अभी अविवाहित है। उसके गर्भवती होने का पता चलने पर जब उससे पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पुलिस अब पीड़िता से ज्यादती करने वाले आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वहीं उसके परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

शेयर करे

More news

Search
×