साथ रहने की जिद करती थी साली, मर्डर कर दिया:आरोपी जीजा बोला- रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी

बांसवाड़ा में थापड़ा पुल के पास 7 मार्च को युवती की लाश मिलने के बाद शनिवार को बागीदौरा पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। युवती के जीजा ने उसका मर्डर कर पुल के पास फेंका था। युवती 4 महीने पहले जीजा के साथ भाग गई थी। जीजा ने पीछा छुड़ाने के लिए साली की हत्या कर दी।
एसपी हर्षवर्धन अगरवाल ने बताया- जिले के बागीदौरा थाना इलाके में 7 मार्च को थापड़ा पुल के पास युवती की लाश मिली थी। इसकी शिनाख्त कोकिला (20) के रूप में हुई थी। बाद में जांच की तो दो ही दिन में मामले का खुलासा कर दिया। कोकिला का मर्डर उसके जीजा आशीष ने किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोकिला गढ़ी थाना इलाके के उलाई गांव की रहने वाले गट्टूलाल की बेटी थी। कोकिला 4 माह पहले आमली पाड़ा गांव निवासी जीजा आशीष पुत्र रामलाल के साथ भाग गई थी। शव मिलने के बाद आशीष को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। आशीष को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने मर्डर करना कबूल किया। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसलिए की साली की हत्या
पूछताछ में आरोपी आशीष ने बताया- मैं शादीशुदा हूं। मेरी साली कोकिला जबरन मेरे साथ रहना चाहती थी। पहले भी वह मेरे पास आ गई थी। सामाजिक समझौता करने के बाद वापस उसे वापस घर भेजा था। उस समय मेरे 50 हजार रुपए खर्च हो गए थे।
मैं कोकिला को साथ नहीं रखना चाहता था, फिर भी कोकिला साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई थी। वह हमेशा डराती और ब्लैकमेल करती थी। कहती थी कि साथ नहीं रखा तो रेप के मामले में फंसा दूंगी। धमकियों से परेशान होकर 7 मार्च को कोकिला को बाइक पर बैठाया और थापड़ा पूल के पास जाकर उसका गला काटकर मर्डर कर दिया।
आरोपी आशीष आमली पाड़ा गांव और आस-पास के इलाके में मजदूरी का काम करता है।
