6 लाख की चांदी, ढाई लाख की नकदी पकड़ी

सवाड़ा कोतवाली पुलिस ने सोमवार को 6 लाख की चांदी समेत ढाई लाख रुपए की नकदी को जब्त किया। एएसआई गोविंद पाटीदार ने बताया कि नए बस स्टैंड पर दो व्यक्ति उतरे और फिर स्कूटी पर ही दो-तीन बैग लेकर जाने लगे। संदेह पर स्कूटी को रोककर चैक किया, तो उसमें 8.50 किलो चांदी और 2.65 लाख रुपए कैश बरामद हुए।
पूछताछ पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, वहीं चांदी और रकम से संबंधित कागजात भी नहीं दिखाने पर 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर लिया गया। इधर, पुलिस व प्रशासन ने आचार संहिता को देखते हुए अपील करते हुए कहा है कि अगर शादी समारोह, मजदूरों का वेतन, अन्य आवश्यक काम से अधिक रुपए लेकर जा रहे हैं तो उसकी प्रमाणिकता अपने पास जरूर रखें।