Home News Business

रजिस्ट्री के नाम पर मैरिज स्टांप पर करा दिए साइन:तलवाड़ा की युवती को डूंगरपुर ले जाकर की शादी, केस दर्ज, वहीं किराए रह रहा था आरोपी

Banswara
रजिस्ट्री के नाम पर मैरिज स्टांप पर करा दिए साइन:तलवाड़ा की युवती को डूंगरपुर ले जाकर की शादी, केस दर्ज, वहीं किराए रह रहा था आरोपी
@HelloBanswara - Banswara -
तलवाड़ा निवासी युवती ने धोखे से काेर्ट मैरिज कराने की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। सदर थाना क्षेत्र के तलवाड़ा निवासी 18 वर्षीय पायल पंचाल पुत्री बसंतलाल पंचाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसके मकान में डूंगरपुर निवासी भंवरसिंह पुत्र गुरुनंदन सिंह विगत दो माह से रह रहा था।

मां की तबियत खराब होने से इलाज के लिए पिता बसंतलाल ने भंवरसिंह से 4 लाख 50 हजार रुपए में मकान सौदा किया। इस सौदे के नाम पर भंवरसिंह और उसकी पत्नी दोनों 3 सितंबर को पायल को अपने साथ डूंगरपुर कोर्ट में मकान के सौदे के कागजात तैयार करने की कहकर लेकर गए। वहां जाने के बाद स्टांप खरीद कर किसी अज्ञात युवक और युवती की फोटो लगाकर पायल के हस्ताक्षर करवा दिए। 14 सितंबर को पायल के मामा मुकेश ने बताया तब खुलासा हुआ। पायल ने बताया कि भंवरसिंह और उसकी पत्नी दोनों ने मिलकर धोखे से डूंगरपुर के किसी अज्ञात युवक से शादी के कागजात तैयार कर मुझे धोखे में रखा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शेयर करे

More news

Search
×