Home News Business

97 लाख भुगतान दिखाया, किसान बोले- राशि नहीं आई

Banswara
97 लाख भुगतान दिखाया, किसान बोले- राशि नहीं आई
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिले में फसल खराबे पर 8 हजार 301 किसानों को सरकार से 97 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। इसे कृषि विभाग ने अपनी साइट पर भी इसे अपलोड कर दिया है लेकिन असल में किसानों के खातों में अब तक राशि नहीं पहुंची है। ऐसे में किसान परेशान हैं और इसे लेकर कलेक्टर को मिलकर भुगतान करवाने का आग्रह किया है। कृषि विभाग के पोर्टल के अनुसार जिस कंपनी को इसका ठेका था उसने 8301 किसानों को 97 लाख भुगतान भी कर दिया है। लेकिन किसानों के खाते में अभी तक यह राशि नहीं पहुंची है। इस दौरान लालशंकर राव, भरत पटेल, प्रकाश पटेल, नरेश पाटीदार, रणछोड़ पाटीदार, मोहन, माधव सहित अन्य मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×