Home News Business

गमनिया मोती गांव के बालिका छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से आग, बिस्तर, पलंग, कंबल जलकर राख

Banswara
गमनिया मोती गांव के बालिका छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से आग, बिस्तर, पलंग, कंबल जलकर राख
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत समिति गांगड़तलाई की ग्राम पंचायत खूंटी नारजी के गमनिया मोती गांव के बालिका छात्रावास में शुक्रवार सुबह 9.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, इसमें बिस्तर, पलंग, बेडशीट और तकिए जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार गमनिया माेती गांव मंे मुख्य सड़क के पास संचालित बालिका छात्रावास में शुक्रवार को सुबह धुआं उठता देख पास में ही रहने वाले छात्रावास के चौकीदार ने वार्डन को फोन कर सूचना दी। वार्डन ने जेईएन को फोन कर बिजली काटने को कहा। आग से कमरे में रखे 50 नए बिस्तर, 50 पुराने, 6 पलंग, बेडशीट, 100 पुरोनी बेडशीट, 100 कंबल, 50 तकिए सब जलकर राख हो गए। हादसे मंे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई क्योंकि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण छात्रावास में रहने वाली सभी 50 बालिकाएं अपने अपने घरों मंे रहती हैं। आग की सूचना मिलते ही, सल्लोपाट थाना पुलिस, तहसीलदार शंकरलाल वडेरा और पूर्व प्रधान सुभाष तंबोलिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और युवाओं के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। वार्डन बबली ने बताया कि छात्रावास की बिजली लाइन में आए दिन फाल्ट होता रहता है। शुक्रवार को जो आग लगी वह भी शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी है। गनीमत रही छात्रावास में बालिकाएं नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो जाता।


गांगड़तलाई क्षेत्र मंे दमकल की सख्त आवश्यकता
नॉन कमांड गांगड़तलाई क्षेत्र मंे दमकल की सख्त आवश्यकता है। क्योंकि यहां आगजनी की घटना के समय आग बुझाने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा मंे नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने पंचायत समिति स्तर पर एक टैंकर पंप वाला रखवा दिया जाए तो आगजनी की घटना के समय बहुत काम आएगा। इधर तहसीलदार ने बताया कि गांगड़तलाई क्षेत्र में दमकल की गाड़ी की व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। वहीं गांगड़तलाई प्रधान ने बताया कि वे बागीदौरा विधायक महेंद्रजीतसिंह मालवीया और अधिकारियों से चर्चा कर गांगड़तलाई क्षेत्र मंे दमकल की व्यवस्था करवाएंगी। पास में 20 किमी दूर आनंदपुरी क्षेत्र में भी दमकल नहीं होने से आगजनी की घटनाओं में बहुत नुकसान हो जाता है।


युवाओं और ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत
आग बुझाने के लिए गांव के अशोक गरासिया, राकेश गरासिया, बापूलाल गरासिया, सोहनलाल गरासिया, दिनेश गरासिया, जीतमल गरासिया, रोहित गरासिया, वालाराम गरासिया, सलीमभाई ने हिम्मत दिखाई। इन सबने खिड़कियां तोड़कर पानी आग पर पानी डाला। छात्रावास चारों ओर से आग की लपटों और धुएं से भरा हुआ नजर आ रहा था। छात्रावास मंे आग लगने की सूचना कलेक्टर को मिलने पर दमकल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इससे पहले युवाओं और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। क्योंकि बांसवाड़ा और कुशलगढ़ से 60 किमी दूर गमनिया मोती गांव में दमकल आने में ज्यादा समय लग जाता। हालांकि छात्रावास के दूसरे कमरे में पड़ी राशन सामग्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।

शेयर करे

More news

Search
×