राशन की 78 नै दुकाने खुलेंगी, 102 पद भरे जाएंगे जनसंख्या बढ़ने के बाद नई दुकानों की सृजित

बांसवाड़ा जिला रसद कार्यालय ने राशन की दुकानों के रिक्त पदों को भरने एवं नई दुकान आवंटित करने के लिए आवेदन मांगे हैं। जहां आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर-22 से शुरू हुई। अब आवेदन पत्रों की बिक्री रसद कार्यालय में 100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर देकर 23 जनवरी तक आवेदन जमा करवाने की आखिरी तारीख है। काफी समय से 102 दुकानें रिक्त चल रही थी, तो वहीं जनसंख्या बढ़ने के लिए नई दुकानें खोलने की भी मांग चल रही थी, जिसके मध्य नजर जिले में 78 नई दुकानों भी खोली जा रही है। जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया के अनुसार, आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की है। राजस्थान खान एवं अन्य आवश्यक पदार्थ के अन्तर्गत तहसीलों, नगरपालिका के लिए 102 रिक्त व नई उचित मूल्य की दुकान संचालित करने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
यह ब्लॉक चयनीत
जिले की लगभग सभी तहसीलों में 78 नई दुकानें खुलने जा रही है। जिसमें घाटोल में 11, बागीदौरा में 04, गांगड़तलाई में 01, आनंदपुरी में 08, कुशलगढ़ में 15, सजनगढ़ में 07, आबापुरा में 02, बांसवाड़ा में 10, छोटी सरवन में 03, गनोड़ा में 06, गढ़ी में 00 और अरथूना में 04 नई दुकानों खुलेंगी।
