Home News Business

छात्रावास में फंदा लगाकर 7वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, सहेलियां बोलीं-वो घर जाना चाहती थी

Banswara
छात्रावास में फंदा लगाकर 7वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, सहेलियां बोलीं-वो घर जाना चाहती थी
@HelloBanswara - Banswara -

जवाहर नवोदय स्कूल बुड़वा की घटना, ३ दिन पहले मिलने आई मां के सामने भी रोई थी

बड़ोदिया जवाहर नवोदय स्कूल बुड़वा के छात्रावास में 7वीं कक्षा की छात्रा पुष्पलता पुत्री दिनेश डामोर छात्रावास अपने कमरे में फंदे से मृत लटकी मिली आनंदपुरी नयागाव की 12 वर्षीय पुष्पलता डबल डेकर पलंग से चुनरी से बने फंदे से लटकी हुई पाई गई। डिप्टी रामगोपाल बसवाल का कहना है कि मृतक छात्रा के कमरे में रहने वाली सहेलियों से जानकारी लेने पर पता चला कि पुष्पलता को छात्रावास अच्छा नहीं लगता था। वह घर जाना चाहती थी। 3 दिन पहले उसकी मां जब उससे मिलने आई तब भी वह रोते हुए गेट तक आई थी। लेकिन मां ने समझाकर भेज दिया था। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। रोजाना की तरह दोपहर 1:30 बजे तक कक्षा पूरी होने पर सभी छात्रा भोजन करने जा रही थी। कुछ सहेलियों ने पुष्पलता को मेस में आने के लिए कहा, इस पर थोड़ी देर बाद आने की बात कहते हुए पुष्पलता रुक गई। भोजन करने के बाद जब छात्राएं लौटी तो दरवाजा खुला था और पुष्पलता डबल डेकर पलंग पर चुनरी से बने फंदे से मृत लटकी हुई मिली। छात्रावास के हर कमरे में 17 छात्राएं रहती हैं।  पुष्पलता को मृत देख छात्राएं घबरा गई और स्कूल प्राचार्य को बताया। स्कूल प्रबंधन ने पुष्पलता के जीवित होने की आस में फंदे से उतारकर बागीदौरा अस्पताल ले गए, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वार्डन का पद लंबे समय से रिक्त, नर्स को बनाया प्रभारी उप प्राचार्य डीके त्रिपाठी का कहना है कि बालिका छात्रावास परिसर में निगरानी रखी जाती है। छात्रावास वार्डन की पोस्ट लंबे समय से  खाली है, इसके बदले नर्स का कार्य कर रही काजल मीणा और लक्ष्मी को सदन प्रभारी बना रखा है जो सारा कार्य संभालती है। मंगलवार को काजल मीणा के नहीं होने से लक्ष्मी छात्रावास व्यवस्था देख रही थी।


शेयर करे

More news

Search
×