घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग में 17 सिलेंडर जब्त
बांसवाड़ा| घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन दल ने परतापुर में स्थित 4 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 17 घरेलू गैस सिलेंडर, 4 गैस भट्टे, रेग्युलेटर जब्त किए।
प्रवर्तन दल में मणि खींची प्रवर्तन अधिकारी, विनोद कुमार पाटीदार प्रवर्तन निरीक्षक और गौरव सुथार प्रवर्तन निरीक्षक शामिल रहे। परतापुर में जोधपुर मिष्ठान्न भंडार से 5 घरेलू गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेग्युलेटर, श्री जोधपुर मिष्ठान्न भंडार से 4 गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेग्युलेटर, सागर भेल पकौड़ी सेंटर से 3 गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेग्युलेटर और भैरुनाथ कचौरी सेंटर से 5 घरेलू गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेग्युलेटर जब्त किए।