Home News Business

झोलाछाप के उपचार के बाद 7 साल की बालिका की मौत

Banswara
झोलाछाप के उपचार के बाद 7 साल की बालिका की मौत
@HelloBanswara - Banswara -

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के बड़लिया गांव में बुधवार को झोलाछाप के उपचार के बाद सात वर्षीय मासूम की माैत हो गई। बड़लिया निवासी मोहनलाल की सात वर्षीय बेटी विभिका को बुखार आने पर परिजन उसे गांव में ही वार्ड पंच नगेन्द्र पारगी के घर पर निजी क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप कानेला निवासी गोविंद नट के वहां ले गए। यहां पर गोविंद नट द्वारा विभिका को दवाएं दी गई। लेकिन इसके बाद विभिका की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बेटी को बचाने की आस लेकर परिजन तुरंत उसे आनंदपुरी अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने वहां बालिका को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस बड़लिया पहुंची और झोलाछाप गोविंद नट को गिरफ्तार कर लिया। वहीं परिजन विभिका के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही लेकर चले गए। इस मामले में थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची कई दिनों से बीमार थी। परिजन उपचार के लिए आनंदपुरी अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बालिका की मौत हो गई।

शेयर करे

More news

Search
×