सेवक पुजारी महासंघ ने धरना प्रदर्शन किया

बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन व सेवक पुजारी महासंघ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नागावाड़ा गांव में मंदिर माफी की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जबरन छात्रावास बनाने पर आक्रोश जताया। महासंघ ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर कलिंजरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। महासंघ ने समय रहते मंदिर की चाबियां सुपुर्द कर भूमि नहीं लौटाने पर जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
इस दौरान विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी, पुजारी महासंघ के संभाग अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, विफा के प्रदेश सरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, जिलाध्यक्ष ललित जोशी, महामंत्री शशिकांत शर्मा, पुजारी सेवक के जिलाध्यक्ष मगनलाल शर्मा, महामंत्री मोहन शर्मा, प्रदेश मंत्री नरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष भरत सेवक, समाज के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, रमेश, मुकेश, राजेंद्र, मनोहर जोशी आदि मौजूद रहे।