बिना अनुमति साढ़े नौ वर्षों से अनुपस्थित डॉ. शिल्पा मईड़ा की सेवाएं समाप्त की

जारी आदेश में संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि डॉ. शिल्पा मईड़ा 26 जून 2014 से बिना किसी अनुमति के अब तक करीब साढ़े नौ वर्षों तक अनुपस्थित रहीं और उन्होंने अपना प्रोबेशन काल संतोषजनक रूप से पूरा नहीं किया। इस पर राजस्थान सेवा नियम 1963 के नियम 29 के तहत उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं।