Home News Business

जांच टीम देख झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर भागे

Banswara
जांच टीम देख झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर भागे
@HelloBanswara - Banswara -

सज्जनगढ़ उपखंड क्षेत्र में किराना व परचुन की दुकान की आड़ में नीम, हकीम झोलाछाप दवाख्वाने खोलकर भोलेभाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ स्कलिबवाड कर रहे हैं। ये झोलाछाप लोगों से इलाज के नाम पर दोगुना राशि यसूल कर रहे हैं। शिकायत पर गुरुवार को सज्जनगढ़ एसडीएम अर्चना शर्मा ने टीमों का गठन कर व गांवों में नीम हकीम को दुकानों पर छापा मारकर कार्रवाई की। तहसीलदार हरीशचंद्र सोनी, बीसीएमओ डॉ. नीलेश सोनी के नेतृत्व में झोलाछापों के क्लीनिकों पर दमिश दी। गुरुवार को ग्राम पंचायत कसारवाड़ी में एसडीएम अर्चना शर्मा, तहसीलदार हरीशचंद्र सोनी, बीसीएमओ डॉ. नीलेश सोनी व पुलिस जाब्ता ने डॉ. सुनील के क्लीनिक पर जांच करने पहुंचे तो डॉक्टर ने अंदर से कमरा बंद कर दिया। साथ ही मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर दिया। डॉ. सुनील के क्लिनिक में 6 मरीजों को ड्रिप लग रही थी। जाँच के दौरान की डिग्री फर्जी पाई गई। डॉ, सुनील को कसारवाड़ी थाने ले गह। साथ ही मौके से दवाई भी जब्त कर ली। इसके बाद टीम गंदी चौराहे पर झोलाछाप के क्लीनिक पहुंची जहां कह क्लीनिक खुला छोड़कर भाग गया। टीम ने यहां से भी दवाई जब्त की।

शेयर करे

More news

Search
×