Home News Business

सिक्योर कंपनी पर बीपीएल परिवार से भी ज्यादा राशि वसूलने का आरोप

Banswara
सिक्योर कंपनी पर बीपीएल परिवार से भी ज्यादा राशि वसूलने का आरोप
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर में सिक्योर कंपनी पर बीपीएल परिवार से भी नए कनेक्शन के लिए ज्यादा रुपए लेने का आरोप लगा है। वार्ड-31 के पार्षद जाहिद अहमद सिंधी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि जब निगम के पास कार्य था तब बीपीएल परिवार से नए कनेक्शन के लिए 2700 रुपए लिए जाते थे, लेकिन अब सिक्योर कंपनी की ओर से अन्य उपभोक्ताओं की तरह बीपीएल से भी पूरी राशि ली जा रही है। जिसको लेकर भी कोई अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×