एक दिन पहले एसई का तबादला, अब निरस्त, एईएन भी बदले

इसके अलावा भी 4 एसई के तबादले निरस्त किए हैं। साथ ही जिले में कई एईएन के भी तबादले हुए हैं, जिसमें घाटोल एईएन उमेश खड़िया को ग्रामीण में, अर्पित दोसी को ग्रामीण से घाटोल, निमेश जोशी को छोटी सरवन से परतापुर, प्रतीक को परतापुर से गढ़ी, एक्सईएन तपेश्वर सिंह को कुशलगढ़ से बागीदौरा लगाया है।