Home News Business

रात को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कार रोकी, 4 हजार रुपए चुराए

Banswara
रात को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कार रोकी, 4 हजार रुपए चुराए
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा। ओजरिया बाईपास के नजदीक रात को कार सवार बदमाशों ने कार चालक से उसकी गाड़ी छीन ले गए और उसमें रखे 4 हजार रुपए भी चुरा ले गए। इस दौरान युवक से उलझे रहे बदमाश ने चांटा मार दिया, जिससे युवक के कान का पर्दा फट गया। पीड़ित कार मालिक अमरदीप नगर निवासी पंकज वशिष्ठ ने राजतालाब थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

पंकज ने बताया कि वारदात 15 जुलाई रात करीब 10:15 बजे की है। वह अपने ऑफिस से अमरदीप नगर जा रहा था। ओजरिया बाईपास स्कूल के पास पहुंचने पर ब्लैक कलर की कार लेकर चार-पांच व्यक्ति रास्ता रोककर खड़े थे। पंकज ने हार्न और लाइट दी लेकिन वह हटे नहीं। तब, पंकज गाड़ी से नीचे उतरा और उनके पास जाकर हटने के लिए कहा। तभी, दो व्यक्ति उसके पास आए और कंधे पर हाथ रखकर उसे बात करके उलझाने लगे। इसी दौरान तीसरा व्यक्ति पंकज की कार के पास गया और दूसरे साथियों को बोला कि अकेला ही है। इस पर पंकज को संदेह हुआ कि कोई अपराध की नीयत से वहां खड़े है और तभी एक बदमाश ने पीछे से पंकज की कान पर चाटा मार दिया। इस पर पंकज वहां से भागा और पड़ोसी के घर पहुंचा। जहां से सभी इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे। जहां पर दोनों ही गाड़ी नहीं मिली।

इससे पहले पंकज ने पुलिस को कॉल कर दिया था, जिससे राजतालाब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस की मदद से आसपास तलाशा तो दो किमी दूर पंकज की कार मिली। लेकिन कार में रखे बैग से 2500 रुपए और कार में रखे 1500 रुपए चुरा ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×