स्कूलें खुली पर शिक्षक दे रहे हैं वार्ड में ड्यूटी, कार्य प्रभावित
बांसवाड़ा। जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों द्वारा कोरोना दूसरी लहर के कारण शिक्षकों की अप्रैल माह में वार्ड प्रभारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी पर लगाये गए वार्ड प्रभारियों से महामारी के चलते कोई भूखा ना सोये इसके लिए वार्डवासियों को निशुल्क खाद्यान दिलाने की व्यवस्था करने , सर्वे करने, होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की निगरानी करने ड्यूटियां लगाई गई। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष गमीरचंद पाटीदार ने बताया कि ड्यूटी पर लगाए शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया। जबकि राज्य के अन्य जिलों में शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया। जिलामंत्री दिलीप पाठक ने बताया कि 7 जून से विद्यालय खुल चुके है।ऐसे में इन्हें अब तक रिलीव नहीं करने से शिक्षकों के मूल दायित्व पूरे नहीं होने से उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं 21 जून से शिक्षा विभाग द्वारा स्माइल-3, शिक्षावाणी, दूरदर्शन, हवामहल कार्यक्रम के लिंक को बालकों के ग्रुप बनाकर भेजने, शालादर्पण पोर्टल पर गृह कार्य जैसे कई विभागीय कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुके है। कार्यमुक्त नहीं करने से शिक्षक अपने मूल दायित्वों को पूरा नहीं कर पा रहे है। संगठन ने मांग कि है कि शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाए।