Home News Business

स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में उतरी:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस, बड़ा हादसा टला

Banswara
स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में उतरी:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस, बड़ा हादसा टला
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल के उदाजी का गढ़ा गांव में स्थित सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल की बस नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। झाड़ियों और छोटे छोटे पेड़ के कारण बस पलटने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया। जिस समय हादसा हुआ तब बस में 40 के करीब बच्चे सवार थे।

जानकारी के अनुसार यह बस पीपलखूंट कस्बे से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी, जब बस हिलेज घाटी पहुंची तब सामने से एक बाइक सवार नवाखेड़ा निवासी लापसी पुत्र हुरजी रॉन्ग साइड में तेज स्पीड में आ रहा था। इसी को बचाने के चक्कर में बस चालक का थोड़ा संतुलन बिगड़ा और बस सड़क के किनारे उतर गई। जहां 5 से 8 फीट गड्ढा था, लेकिन झाड़ियों के कारण बस पलटने से बच गई। बस में सवार सभी बच्चे और चालक बाहर आए। बाइक चालक की बस से टक्कर होने के कारण वो गंभीर घायल हुआ। जिसे घाटोल सीएचसी ले जाया गया, वहां से बांसवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।घटना की सूचना पर खमेरा थाना अधिकारी जीवतराम मीणा और घाटोल बीडीओ धनपत सिंह राव मौके पर पहुंचे। उन्होंने दूसरे वाहन का प्रबंध कर सभी बच्चों को स्कूल पहुंचाया। घाटोल क्षेत्र में स्कूल की बसों को लेकर हादसे नए नहीं हैं। पहले भी दूसरी अन्य स्कूल

कॉलेज की बसों का एक्सीडेंट हुआ है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर बिना वजह के कई मोड और घाटी हैं जहां विभाग ने कोई संकेतक नहीं लगा रखे हैं। वहीं ग्रामीण सड़कें खस्ताहाल और संकरी होने के कारण कई न कई हादसे होते रहते हैं। अगर नेशनल हाइवे का बायपास निकलता है तो काफी राहत मिल सकती है।

कंटेंट- राहुल शर्मा, किशोर बुनकर घाटोल, खमेरा।

शेयर करे

More news

Search
×