Home News Business

चहेतों के हैंडपंप खुदवा रहीं थी सरपंच, ग्रामीणों ने हंगामा किया

Banswara
चहेतों के हैंडपंप खुदवा रहीं थी सरपंच, ग्रामीणों ने हंगामा किया
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा। पंचायत समिति आनंदपुरी की ग्राम पंचायत मुंद्री में रुपए लेने के बावजूद हैंडपंप नहीं खुदवाने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सरपंच पर चहेतों के हैंडपंप खोदने और पात्र लोगों के बस्ती व मोहल्लों मंे हैंडपंप नहीं खोदने का आरोप लगाया। पंचायत समिति सदस्य कैलाश पारगी, वार्डपंच नरेश, बापूलाल, उमाशंकर, मणिलाल, सुखलाल, गटू, थानेश्वर, सुरेश, वारजी, काला, रुमाल, श्रवण, तोलाराम पारगी ने बताया कि जिन लोगों के वहां हैंडपंप स्वीकृत हुए हैं, उसकी सूची सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी नहीं बता रहे हैं।

जिन लोगों के पास हैंडपंप खुदवाने के नाम पर 5-5 हजार रुपए लिए, वहां हैंडपंप नहीं खोदने पर रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। विधवा चंपा पत्नी वाला डामोर, रामू पुत्र रूपा पारगी, गौतम पुत्र विलिया रोत, सिमनलाल पुत्र काला पारगी, मोहन पुत्र नाथिया रोत, धनेश्वर पुत्र उमाशंकर पारगी, सुखलाल पुत्र जगा डामोर निवासी मुंद्री ने सरपंच दली गरासिया, सोहनलाल पुत्र वाला गरासिया, वार्डपंच कांतिलाल पारगी व अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे मुंद्री में वार्डपंच कांतिलाल के घर के बाहर हैंडपंप खोदा जा रहा था। वार्डपंच ने अलग-अलग समय में हैंडपंप खुदवाने के एवज में 5-5 हजार रुपए लिए थे।

शेयर करे

More news

Search
×