सज्जनगढ़ की बेटी गीतांजली गोल्ड मेडल से सम्मानित

सज्जनगढ़| जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय ) उदयपुर में मंगलवार को 13वीं दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र के वर्चुअल कार्यकम के द्वारा उदयपुर में कुलपति एचसी पारेक, प्रोफेसर बलवंत एस जाॅनी में कार्यक्रम हुआ। जिसमें सज्जनगढ़ कस्बे अनिल कुमार कलाल एवं उषा देवी की पुत्री गीतांजली कलाल को 2019 में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ में बीएड में टाॅप करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
