फर्जी गुरुओं का सज्जनगढ़ 9 में से 8 यहां के 5 गिरदावरों ने पटवारी भर्ती में बैठाए थे डमी
शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी केंडिडेट बैठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में बुधवार को कुशलगढ़ पुलिस ने 9 और शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। इनमें लेवल-1 के दो और लेवल-2 के 7 शिक्षक हैं। 9 शिक्षकों में से 8 सज्जनगढ़ क्षेत्र से हैं। इन सभी शिक्षकों ने ज्वॉइनिंग भी ले ली थी। ऐसे में अब तक पुलिस 8 एफआईआर दर्ज कर चुकी हैं। इनमें 15 शिक्षकों और एक सूचना सहायक भी नामजद है। डीएसपी शिवन्या सिंह ने बताया कि एएसपी धनफूल मीणा के नेतृत्व में टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
अब जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारियां की जाएंगी। पूछताछ में जिन भी संदिग्ध केंडिडेट की जानकारी सामने आ रही है, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 7 भर्ती परीक्षाओं में डमी केंडिडेट बैठाने की आशंका है। हम एक-एक विभाग की एक साथ एफआईआर कर रहे हैं, ताकि जांच में आसानी हो। रमेशचंद्र अड़: सज्जनगढ़ के सुखेडा का निवासी, राउमावि पाटन में लेवल-2 में शिक्षक। नरेश कटारा: सज्जनगढ़ के पाली बड़ी का निवासी, राउमावि सातसेरा में लेवल-2 में शिक्षक। विनीत गरासिया: कुशलगढ़ के मोर गांव का निवासी, राउमावि, वसूनी में लेवल-2 में शिक्षक। खातूराम कटारा: सज्जनगढ़ के पाली छोटी का निवासी, राप्रावि सीमलदा पाटन में लेवल-1 में शिक्षक। राजेंद्र कुमार डिंडोर: सज्जनगढ़ के टिंबा महुड़ी का निवासी, राप्रावि दर्रा गोपालपुरा में लेवल-1 में शिक्षक।
गौरव कुमार कामोल: सज्जनगढ़ के टिंबा महुड़ी निवासी, राउप्रावि पोटलिया में लेवल-2 में शिक्षक। कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने एक आदेश जारी कर गत 5 वर्ष में हुई भर्तियों के जांच के आदेश दिए हैं। कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच के लिए अगल से कमेटी बनाई है। यह समिति कलेक्ट्रेट, सहायक अनुभाग और निर्वाचन में भर्ती हुए कार्मिकों की जांच करेगी। इनमें उनके सभी दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर और डिग्री आदि शामिल है। वहीं इस संबंध में पहले जिला परिषद के सीईओ वीसी गर्ग भी आदेश जारी कर कमेटी का गठन कर चुके हैं।
परीक्षा में डमी केंडिडेट बैठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में 5 गिरदावर भी पुलिस रडार पर हैं। इनमें खेरवाड़ा-प्रतापगढ़ से एक-एक और बांसवाड़ा से 3 गिरदावरों को संदिग्ध माना है। पुलिस ने इनकी सूची प्रशासन को सौंपी है, जिससे की इनके दस्तावेज की सत्यता की जांच की जा सके।