संत की हत्या का मामला:सर्व समाज ने निकाली आक्रोश रैली, एसडीएम को राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कर्नाटक में हुई जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में गुरुवार को राजस्थान बंद आवाहन के समर्थन में बागीदौरा में भी बाज़ार बंद रहे और संतों के सानिध्य में सकल जैन समाज ने सड़कों पर उतर रैली निकाली और ज्ञापन के माध्यम से सुरक्षा की गुहार लगाई। बांसवाड़ा जिले भर में जैन समाज जन की ओर से संत की निर्मम हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर अलग-अलग जगह रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त कर किया गया है। बागीदौरा कस्बे में सर्व समाज जन की ओर से हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। तो वही घाटोल उपखंड मुख्यालय पर जैन समाज की ओर से मौन रैली निकाली गई और वहां पर भी ज्ञापन सौंपा गया है। समाज के प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजजन की मांग है कि हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।सेकडो महिला पुरुषों ने इस आक्रोश रैली में भाग लिया।