ग्रामीण विकास मंत्री गुढ़ा बोले- हेमा मालिनी बुजुर्ग हो गईं, अब तो मेरे गांव की सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए
हाल ही में राजस्थान में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाए गए राजेंद्र गुढ़ा का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी और कटरीना कैफ को लेकर अमर्यादित बातें कहीं हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर गुढ़ा के खिलाफ यूजर्स ने मोर्चा खोल दिया है।
राज्यमंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार गुढ़ा अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी पहुंचे थे। यहां लोगों ने खराब सड़कों को लेकर उनसे शिकायत की। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके जोशी से गुढ़ा ने मंच से ही कहा कि मेरे गांव की सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए।
https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacy
मंत्री ने क्या बोला?
राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने ग्रामीणों की शिकायत पर अपने अफसर से पहले कहा कि मेरे गांव की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बननी चाहिए। थोड़ी देर बाद गुढ़ा हंसते हुए रूके। फिर बोले कि नहीं... हेमा मालिनी तो बुजुर्ग हो गई हैं। फिर मंच से ही सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि आजकल फिल्मों में कौन सी अभिनेत्री चर्चित है? इसपर लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया। लोगों की बात सुनकर गुढ़ा ने अफसर से कहा, 'तो फिर मेरे गांव की सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए।'
बसपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी
सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच विवाद के दौरान राजेंद्र गुढ़ा बगावत करते हुए पांच बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस जॉइन कर ली थी। अशोक गहलोत ने इसका इनाम देते हुए दो दिन पहले गुढ़ा को प्रदेश में राज्यमंत्री बना दिया था। उनके साथ बसपा छोड़कर आए पांच अन्य विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने की चर्चा है।
लालू यादव ने दिया था विवादित बयान
2005 में सबसे पहले लालू यादव ने अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था। लालू ने कहा था कि अब बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी। 2019 में मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने भी इसी को लेकर विवादास्पत बयान दिया था। मध्य प्रदेश की खराब सड़कों को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गालों जैसा बताकर कहा था कि हम इसे हेमा मालिनी के गालों जैसा सड़क बनवाएंगे।