Home News Business

RSS के कार्यकर्ताओ ने बड़ोदिया में किया रक्तदान

Banswara
RSS के कार्यकर्ताओ ने बड़ोदिया में किया रक्तदान
@HelloBanswara - Banswara -

आज इस वैश्विक महामारी के कारण MG हॉस्पिटल ब्लड बैंक बाँसवाड़ा में भी ब्लड़ की कमी होने की सुचना रेडड्राप इंटरनेशनल के वीरेंद्र जी भट्ट व राहुल जी सराफ द्वारा संघ के कार्यकर्ताओ को दी गई और आग्रह किया की आप लोग रक्तदान कराने में सहयोग कर  ब्लड बैंक में रक्त की कमी की पूर्ति करावे इस प्रतिकूल परिस्थियों में शासन, प्रशान की अनुमति लेकर और लोकडाउन में  प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख कर आज दिनांक 27 अप्रेल (सोमवार) को विद्यानिकेतन बड़ोदिया में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ खंड शाखा बड़ोदिया व संघ के आयामों ने रेडड्राप इंटरनेशनल के सयुक्त तत्वावधान में रखा।

शेयर करे

More news

Search
×