बांसवाड़ा| दानपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश सीमा से सटे बाराघाटी में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप चालक से 1.20 लाख रुपए जब्त किए। थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बांसवाड़ा की ओर से एक िपकअप आते हुई दिखाई दी। जिसे रुकवाकर चालक का नाम पूछा तो उसने खुद को मंदसौर का जहीरुद्दीन बताया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 1.20 लाख रुपए नकद बरामद हुए। इस संबंध वह कोई दस्तावेज या संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।