एक अप्रैल से बनेंगे महिलाओं व स्टूडेंट के रोडवेज स्मार्ट कार्ड, 50% छूट
बांसवाड़ा| बजट घोषणा के मुताबिक रोडवेज़ की बसों में महिला व छात्रों को एक अप्रैल से छूट का फायदा मिलेगा। इस बार जून की बजाय छात्रों के रोडवेज स्मार्ट कार्ड 1 अप्रैल से ही जारी होंगे। बांसवाड़ा डिपो के मुख्य प्रबंधक मनीष जोशी ने बताया कि महिलाओं को 50% किराया छूट का लाभ साधारण बसों में मिलेगा।