Home News Business

वार्ड 57 में सड़को का काम आज से, पार्षद गरासिया

Banswara
वार्ड 57 में सड़को का काम आज से, पार्षद गरासिया
@HelloBanswara - Banswara -

सभापति सहित सभी पार्षद पूर्व पार्षद और पार्षद प्रत्याशी शिरकत करेंगे |

नगर परिषद वार्ड 57 पार्षद हेतल गरासिया ने बताया कि चुनाव के दौरान वार्डों के विकास का जो संकल्प लिया था उसकि शुरूवात करने का समय आ गया है, पार्षद हेतल ने बताया कि वार्ड 57 क्षेत्र के रजा नगर में सुबह 9 बजे मुख्य अथिति सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की के नेतृत्व में बोर्ड के सभी वर्तमान पूर्व और पार्षद प्रत्याशी रहे सदस्यों कि मौजूदगी में सड़क कि आधारशिला रखने का कार्यक्रम रखा गया है । एसा पहली बार होगा जब वार्ड के विकास कार्य कि आधारशिला रखने में पूर्व वर्तमान और पार्षद प्रत्याशियों रहे सदस्यों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति अमजद हुसेन सहित मकरानी वाडा युवा सदर जावेद खान सहित मुस्लिम समुदाय के समस्त वरिष्ठजन भी रहेंगे मौजूद ।

शेयर करे

More news

Search
×