वार्ड 57 के रजा नगर में हुआ सड़क शिलान्यास
नगर परिषद वार्ड 57 कि पार्षद हेतल गरासिया ने अपने वार्ड के रजा नगर कॉलोनी में नारियल वधेर कर सड़क का शिलान्यास किया उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के टी ए ड़ि मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया और सभापति द्वारा शहरी सरकार में किए जा रहे विकास कार्यों के क्रम में वार्ड 57 में जहाँ आज तक कोई विकास नहीं हुआ ऐसे क्षेत्र में भी भी सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है जो हमारी उपलब्धि है
गरासिया ने कहा की वार्ड 57 में टी ए डी मंत्री द्वारा जीएसएस भी सेंक्शन हुआ है जिसका काम शुरू हो चुका है और कुछ ही समय में यहाँ मेडिकल कॉलेज का काम भी शुरू होगा।
कार्यक्रम में अन्य पार्षद पूर्व पार्षद और नगर परिषद चुनाव में प्रत्याशी रहे पार्षदों का अपने वार्ड क्षेत्र में फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया ।
ये रहे मौजूद - ईस अवसर पर मोहम्मद साजिद नायक, पार्षद मुकेश जोशी, तूफैल अहमद सिंधी कमरुनिशा, ज़ायद ख़ातून, सज्जन सिंहराठौड़, चंदा डामोर, सुरेश कलाल, सेवालाल, दीपाली दवे, पार्षद काली आपा, धनेश्वर यादव, कलिम भाई दानपुर वाले, आशीष टेलर संजय जैन, रूपेश जैन गूड्डु भाई फ़ौजदार, आबिद बेलिम गद्दु, जासम भाई, शबनम सलमा आपा, आज़ाद भाई, लोनी भाई, गुड्डु, फ़िरोज़ भाई, अब्दुल समद चौहान, रशिद बेलिम, पठान हुसेन खान, नफ़ीस तोस साबिर भाई, बँटी, जावेद भाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनता मौजूद रही ।