डूंगरपुर रोड से ओजरिया मंडी तक सड़क टूटी

बांसवाड़ा| डूंगरपुर रोड से ओजरिया सब्जी मंडी तक सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। मंदिर के पास और स्कूल के सामने तो हालात इतने बदतर हैं कि पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं। हजारों की आबादी वाली कॉलोनियों के लिए यही एकमात्र रास्ता है। हर रोज इसी जर्जर सड़क से बच्चों को स्कूल, लोगों को नौकरी और मरीजों को अस्पताल जाना पड़ता है।
ऊपर से 24 घंटे भारी वाहनों की आवाजाही ने सड़क की दुर्दशा और बढ़ा दी है। सवाल ये है कि जब करीब एक साल पहले सड़क बनाने का टेंडर हो चुका है तो फिर काम क्यों शुरू नहीं हुआ? आखिर ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी, लेकिन न अफसर जागे, न जनप्रतिनिधि।
ओजरिया के लोगों का कहना है कि अधिकारी और नेता दोनों ने ही लापरवाही की हद कर दी है। अब अगर काम तुरंत शुरू नहीं हुआ तो वे मजबूर होकर सड़क जाम करेंगे। हर साल करोड़ों के टेंडर निकलते हैं, लेकिन जनता को न सड़क मिलती है न राहत। डूंगरपुर रोड से ओजरिया मंडी तक खस्ताहाल सड़क ।