आरकेएसएमबीके एग्जाम आज:पहली बार आर्टिफिशयल एजेंसी से हाेगी कॉपी की जांच
इसकी थीम रटना नहीं, समझना है। इसके तहत अब सरकारी विद्यालयों के कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 के बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे। वैसे आरकेएसएमबीके कार्यक्रम तीसरी कक्षा से 8वीं के लिए है, लेकिन कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं होने के कारण आंकलन के इस चरण में 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया गया है। 17 अप्रैल को कक्षा 3 की अंग्रेजी, कक्षा 4 की गणित एवं कक्षा 7 की हिंदी विषय का आंकलन होगा।
18 अप्रैल को कक्षा 3 की गणित, कक्षा 4 की अंग्रेजी, कक्षा 6 की हिंदी विषय का आकलन होगा। 19 को कक्षा 4 की हिंदी,कक्षा 6 की गणित, कक्षा 7 की अंग्रेजी का आंकलन होगा। 20 अप्रैल को कक्षा 3 की हिंदी, कक्षा 6 की अंग्रेजी, कक्षा 7 की गणित का आंकलन होगा। इससे करीब एक लाख बच्चे लाभांवित होंगे।