Home News Business

आरजीएचएस: पेंशनर्स को 10 लाख तक के इलाज की ऑनलाइन अप्रूवल

Banswara
आरजीएचएस: पेंशनर्स को 10 लाख तक के इलाज की ऑनलाइन अप्रूवल
@HelloBanswara - Banswara -
राज्य सरकार ने पेंशनर्स को आउटडोर इलाज की सीलिंग में 10 लाख रुपए तक की छूट देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को मंजूरी दी है। आरजीएचएस के तहत सरकार ने पेंशनर्स को आउटडोर इलाज के लिए 20 हजार रुपए सालाना दवाओं पर तथा 5 हजार रुपए टेस्ट पर पुनर्भरण करने की सीलिंग लगा रखी है। इससे अधिक राशि खर्च होने पर अब तक कलेक्ट्रेट में टीओ की कमेटी में ऑफलाइन होता था। इसके बाद सीलिंग में छूट की मंजूरी मिलती थी। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था। अब आरजीएचएस के तहत मेडिकल पेंशनर अपने लॉगइन से सीलिंग में छूट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


शेयर करे

More news

Search
×