Home News Business

बजट घोषण व विभागीय कार्यो की समीक्षा:प्रभारी सचिव बोले- बजट घोषणा के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करें, संवेदनशीलता से अपनी जिम्मेदारी का करें निर्वहन

Banswara
बजट घोषण व विभागीय कार्यो की समीक्षा:प्रभारी सचिव बोले- बजट घोषणा के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करें, संवेदनशीलता से अपनी जिम्मेदारी का करें निर्वहन
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के प्रभारी सचिव घानेन्द्र भान चतुर्वेदी ने अधिकारियों से कहा कि जीवन पूरा काम ही है काम को जिन्दगी का हिस्सा बनाएं। उन्होंने यह बात बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा के कार्यो एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों से कही। बैठक में कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव, सीईओ गोपाल लाल स्वर्णकार, एएसपी राजेश भारद्वाज सहित जिला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि आमजन के हितार्थ योजनाओं को समय पर पूरा करना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इस प्राथमिकता को पूरा करना विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी संवेदनशीलता व ईमानदारी से निर्वहन कर सरकार की मंशा को पूरा करने का प्रयास करे।

उन्होंने कहा कि बजट कार्य के लिए पत्र बाजी न करके स्वंय जांए और कार्य को गति दे। जिले के प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे समय का विशेष ध्यान रखते हुए बजट कार्यो का पूरा करें ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बजट घोषणा के तहत की गई घोषणा के लिए प्रारंभिक तैयारी अपने स्तर पर रखें ताकि स्वीकृति आने पर कार्य को शुरु कर दिया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक कार्यो को धरातल पर उतारने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

मौसमी बिमारियों के आवश्यक दिशा निर्देश

प्रभारी सचिव ने मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि अस्पतालों में मौसमी बिमारियों के रोगियों को समुचित उपचार मिले इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखे ताकि आने वाले मरिजों को कोई परेशानी नही हों। चिकित्सक भी अपने अपने मुख्यालयों पर रहे। बिजली विभाग के अधिक्षण अभियन्ता से कहा कि वे बिजली आपूर्ति को सूचारु बनाएं रखने व रख रखाव संबंधी कार्य को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×