Home News Business

राजस्व विभाग ढूंढेगा शहर की लुप्त नहर, टीम गठित

Banswara
राजस्व विभाग ढूंढेगा शहर की लुप्त नहर, टीम गठित
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| शहर के बीच से निकल रही नाथेलाव तालाब की 10 किलोमीटर की नहर अतिक्रमण के मामले में अब नगर परिषद और राजस्व टीम संयुक्त रूप से सर्वे कर कार्रवाई करेगी। नगर परिषद के आयुक्त मोहम्मद सोहेल खान ने तहसीलदार बांसवाड़ा को पत्र लिखकर राजस्व टीम मांगी थी। इस पर राजस्व विभाग की ओर टीम का गठन कर दिया गया है। तहसीलदार दीपक सांखला ने बताया कि चुनाव के कारण सभी अधिकारी व्यस्त थे, लेकिन अब मामले में जल्द ही सर्वे कर कार्रवाई की जाएगी।

इधर, टीम में नगर परिषद से नगर नियोजक अर्पित मोदी और राजस्व निरीक्षक देवेंद्र पाल सिंह को भी शामिल किया गया है। बता दें कि शहर के बीच नाथेलाव तालाब से लोधा तालाब तक जाने वाली नहर पर शहर की हीराबाग कॉलोनी, अगरपुरा में कई जगह अतिक्रमण कर रखा है। अब नहर कहीं-कहीं ही नजर आ रही है। इसको लेकर भास्कर ने 13 अप्रैल के अंक में 10 किमी नहर, मौके पर लुप्त, कागजों में जिंदा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद नगर परिषद हरकत में आई और मामले में जांच शुरू हुई। कॉलोनियों में अब कहीं-कहीं कुएं नजर आ रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां नहर है। 13 अप्रैल

शेयर करे

More news

Search
×