Home News Business

बांसवाड़ा में गुजरात पासिंग की गाड़ियों से वसूला रेवेन्यू: डीटीओ बोले- बकाया टैक्स होने पर करेंगे कार्रवाई, अब 7 दिन में दो करोड़ का टारगेट

Banswara
बांसवाड़ा में गुजरात पासिंग की गाड़ियों से वसूला रेवेन्यू: डीटीओ बोले- बकाया टैक्स होने पर करेंगे कार्रवाई, अब 7 दिन में दो करोड़ का टारगेट
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिला परिवहन विभाग ने शनिवार को गुजरात पासिंग की गाड़ियों पर कार्रवाई कर वाहनों को जब्त किया। विभागीय टीम ने आज सुबह करीब 9 बजे गढ़ी थाने के बाहर गढ़ी परतापुर क्षेत्र में कई वाहन को रुकवाकर जांच की, जिसमें सामने आया कि गाड़ियों के मालिक राजस्थान के है और गाड़ियां गुजरात की है। जिसको देखते हुए बांसवाड़ा परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह ने 10 वाहनों के चालान बनाए।

डीटीओ एन.एन.शाह ने बताया- अन्य राज्यों में पंजीकृत LMV वाहनों के स्वामियों द्वारा पूर्णरूप से मदद करने एंव विभागीय उड़नदस्तों की छापेमार कार्यवाही से 15 दिन के अभियान में अब तक करीब 250 वाहनों से 1 करोड़ 80 लाख राजस्व विभाग के ऑन लाइन अकाउंट में जमा हो गया है। अभी भी कार्यालय में प्रतिदिन कई वाहन स्वामी अपने वाहन का कर कितना देय होगा व छूट कितनी प्राप्त होगी, उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आ रहे है। दीपावली के त्योहार में वाहनों को सीज करने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि स्वयं कार्यालय में कर जमा करवा सकते है।

शाह ने बताया- माह अक्टूबर का लक्ष्य ओटीटी मद में 7 करोड़ 63 लाख व नॉन ओटीटी मद में 3 करोड़ 30 लाख कुल 10 करोड़ 66 लाख का दिया है। जिसके विरुद्ध विभाग ने अब तक 9 करोड़ के करीब राजस्व प्राप्त कर लिया है। आने वाले 7 दिनों में करीब 2 करोड़ का राजस्व विभाग को और अर्जित करना है।

शेयर करे

More news

Search
×